Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh Election Results 2023: इन दिग्गज नेताओं ने बनाया दबदबा, यहां भी बीजेपी रही आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। ऐसे में अगर बात करें वीआईपी यानी हाई प्रोफाइल सीटों की तो प्रदेश में कुल 43 सीटें वीआईपी सीटें मानी जा रही हैं। इन सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेसीसीजे के दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला देखा जा रहा था।

वीआईपी सीटों पर जीत रही बीजेपी

मतगणना का रुझान देखते हुए ये कहा जा रहा सकता है कि फैसला एग्जिट पोल के नतीजों से बिल्कुल उलट रहा। इस वक्त देखा जा रहा है कि 43 वीआईपी सीटों में से 36 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 1 सीट वीआईपी सीट भाकपा जीतती नजर आ रही है। वहीं अगर बात करें छत्तीसगढ़ के वीआईपी नेताओं की तो-

पाटन विधानसभा से भूपेश बघेल Vs विजय बघेल

दरअसल, छत्तीसगढ़ की पाटन सीट वीआईपी सीट मानी जाती है। यहां से प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल अपनी चुनावी पारी खेल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए पार्टी के सांसद विजय बघेल को टिकट दे दिया। आज मतगणना का रुझान देखते हुए यह कहा जा सकता है कि चाचा और भतीजे में से चाचा अपने भतीजे पर भारी पड़े हैं। इस समय पाटन सीट पर सीएम बघेल 7471 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं सांसद विजय बघेल 7471 वोट से पीछे हैं।

अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव Vs राजेश अग्रवाल

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंह देव एक बार फिर से अंबिकापुर सीट से दावेदारी कर रहे हैं। ये विधानसभा सरगुजा जिले में आती है, जहां पिछले चुनाव में टीएस सिंह देव ने जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी ने उनके विपक्ष में राजेश अग्रवाल को टिकट दिया था। आज मतगणना का रुझान देखते हुए अंबिकापुर में बीजेपी नेता राजेश अग्रवाल 5106 वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं डिप्टी सीएम नेता टीएस सिंह देव 5106 से पीछे हैं।

राजनांदगांव विधानसभा से रमन सिंह Vs गिरीश देवांगन

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह एक बार फिर राजनांदगांव विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं। बता दें कि साल 2008 से 2018 तक लगातार रमन सिंह इस सीट से चुनाव लड़े और जीते भी हैं। इस चुनाव में भी दिग्गज बीजेपी नेता की जीत तय मानी जा रही। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए रमन सिंह 26079 वोट से आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस के गिरीश देवांगन 26079 वोट से पीछे हैं।

चित्रकोट से दीपक बैज Vs विनायक गोयल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज की सीट चित्रकोट भी इस बार चर्चा में है। दीपक बैज साल 2018 में भी इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वो बस्तर से सांसद का भी चुनाव जीते थे। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए बीजेपी के विनायक गोयल 3866 वोट से आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज 3866 वोट से पीछे हैं।

कोंडागांव विधानसभा से मोहन मरकाम Vs लता उसेंडी

छत्तीसगढ़ चुनाव में सब की निगाहें दिग्गज कांग्रेस नेता मोहन मरकाम पर भी हैं। वो कोंडागांव विधानसभा सीट पर दावेदारी कर रहे, जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता लता उसेंडी से हैं। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए बीजेपी की लता उसेंडी 5685 वोट से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस नेता मोहन मरकाम 5685 वोट से पीछे हैं।

सक्ती सीट से चरन दास महंत Vs खिलावन साहू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और सक्ती सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणदास महंत की काफी चर्चा है। उनका मुकाबला बीजेपी के खिलावन साहू से हो रहा है। महंत अब तक तीन बार लोकसभा के सांसद और चार बार विधायक रहे हैं। विधायक के तौर पर उनका यह पांचवा चुनाव है और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ये दूसरा विधानसभा चुनाव है। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए कांग्रेस उम्मीदवार चरणदास महंत 6260 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के खिलावन साहू 6260 वोट से पीछे हैं।

कोंटा से कवासी लखमा Vs सोयम मुका

छत्तीसगढ़ चुनाव के VIP कैंडिडेट्स में दिग्गज कांग्रेस नेता कवासी लखमा का भी नाम शामिल है। वो कोंटा असेंबली सीट से उम्मीदवार हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार सोयम मुका से माना जा रहा था लेकिन वहीं इसी बीच भाकपा के मनीष कुंजम ने बाजी मार ली है। कवासी लखमा की इस सीट पर 24 सालों से कांग्रेस का ही कब्जा है। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए भाकपा के मनीष कुंजम 2004 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के कवासी लखमा 2004 वोट से और कांग्रेस नेता सोयम मुका 9207 वोट से पीछे हैं।

कवर्धा विधानसभा से मोहम्मद अकबर Vs विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल कैंडिडेट्स की बात करें तो कांग्रेस मंत्री मोहम्मद अकबर का भी नाम सुर्खियों में है। वो कवर्धा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने ही यहां से जीत दर्ज की। इस बार मोहम्मद अकबर का मुकाबला बीजेपी के विजय शर्मा से है। इस बार आज मतगणना का रुझान देखते हुए बीजेपी के विजय शर्मा 18700 वोट से आगे हैं वहीं कांग्रेस मंत्री मोहम्मद अकबर 18700 वोट से पीछे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news