रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु जारी है।
दूसरे राउंड की गिनती के अनुसार रायपुर में बीजेपी आगे
- रायपुर दक्षिण में कांग्रेस को 4739 वोट, बीजेपी के बृजमोहन 10063 वोट से आगे
- रायपुर ग्रामीण में कांग्रेस के पंकज शर्मा को 5903 वोट, बीजेपी के मोती लाल साहू 9925 वोट से आगे
- आरंग में कांग्रेस के शिवकुमार को 9333 वोट, बीजपी के खुशवंत 11033 वोट से आगे
- रायपुर उत्तर में कांग्रेस के कुलदीप को 3701 वोट, बीजेपी के पुरंदर मिश्र 6868 वोट से आगे
- रायपुर पश्चिम में कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 6884 वोट, बीजेपी के राजेश मूणत को 10038 वोट से आगे
- अभनपुर में कांग्रेस के धनेंद्र साहू को 9343 वोट, बीजेपी के इंद्र कुमार 11213 वोट से आगे
- धारसीवा में कांग्रेस से छाया वर्मा को 7536 वोट, बीजेपी के अनुज 10600 वोट से आगे
इतने मतदाता रहे शामिल
बता दें कि राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का निर्वहन किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए गए थे जिसमें कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल रहीं। राज्य में इस साल 76.31 फीसदी से वोट पड़े। यहां पहले चरण में 76.47 फीसदी और दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े।