Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh Election Result 2023: बहुमत का आंकड़ा पार कर लीड कर रही बीजेपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इस दौरान आज 1181 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आज जारी होने वाले नतीजों के मद्देनजर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु जारी है।

बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

छत्तीसगढ़ में मतगणना की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बता दें कि बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार लिया है। इस समय बीजेपी 50, कांग्रेस 38 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रही हैं। इसी बढ़त के साथ ही मतगणना के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि आज छत्तीसगढ़ के लिए अभूतपूर्व दिन है। मैं पहले से ही कह रहा था कि हमारी सरकार बनने वाली है। स्पष्ट रुझान है कि बीजेपी यहां आगे है। जनता ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर भरोसा जताया है। भूपेश बघेल को राज्य की जनता रिजेक्ट कर चुकी है। भूपेश बघेल की सरकार में भ्रष्टाचार था।

इतने मतदाता रहे शामिल

बता दें कि राज्य में दोनों चरणों में मिलाकर कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का निर्वहन किया। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराए गए थे जिसमें कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल रहीं। राज्य में इस साल 76.31 फीसदी से वोट पड़े। यहां पहले चरण में 76.47 फीसदी और दूसरे चरण में 75 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news