Saturday, November 9, 2024

CG Election : छत्तीसगढ़ में मतदान समाप्त, जानिए कहां कितना हुआ मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के जरिए शेष 70 सीटों पर वोटिंग कराई गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ में शाम करीब 5 बजे तक 67.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हालांकि यह संख्या अभी बढ़ सकती है क्योंकि यह अंतिम रिपोर्ट नहीं है। बता दें कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के साथ-साथ राज्य के 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर है। वहीं इस बार सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 90 में 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है। वहीं सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है। दूसरी तरफ बीजेपी भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है।

कोरबा में 71.62 प्रतिशत मतदान

इस दौरान दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक चली है। जिसमें छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 67.34 फीसदी मतदान हुआ किया गया है। बता दें कि कोरबा जिले में शाम पांच बजे तक 71.62 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जिले की कोरबा शहर सीट में 65.83%, रामपुर में 70.34%, पाली तानाखार में 79.35%, और कटघोरा में 71.63% मतदान दर्ज किया गया।

रायपुर में 58.83 प्रतिशत मतदान

वहीं रायपुर ज़िले के 7 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 58.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें जिले की धरसिवां में 71.86, रायपुर ग्रामीण में 53.8, रायपुर पश्चिम में 54.68,रायपुर उत्तर में 54.5, रायपुर दक्षिण में 52.11,आरंग में 68.6 और अभनपुर में 60.13 प्रतिशत वोटिंग हुई।

यहां हुआ सबसे अधिक मतदान

बता दें कि शाम 5 बजे तक पांचवें राउंड की वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट कुरुद और खरसिया में पड़े। इन दोनों ही क्षेत्रों में क्रमश: 82.6 और 81.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, रायपुर साउथ में सबसे कम 52.11 फीसदी ही वोट डाले गए। जबकि वैशाली नगर में 53 फीसदी वोट डाले गए हैं।

सीएम की सीट में 75.54 प्रतिशत मतदान

इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल की सीट पाटन में शाम 5 बजे तक 75.54 फीसदी मतदान हुआ। जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट अम्बिकापुर में 65.05 फीसदी वोट डाले गए।

7 नवंबर को हुआ पहले चरण का चुनाव

बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग में 20 चुनाव 7 नवंबर को हुआ था। इसमें 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जानकारी के अनुसार पिछले चुनाव में कांग्रेस को राज्य में 68 सीटें मिली थी और बीजेपी मात्र 15 सीटों पर ही सिमट गई थी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news