Thursday, November 21, 2024

Chhattisgarh Election: CM बघेल ने PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर साधा निशाना, बोले- चुनाव तक यहां आएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में दूसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत चुनावी मैदान में झोंक रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार में जोर-शोर से ताकत लगा रहे हैं. इस दौरान सोमवार यानी 13 नवंबर को प्राधानमंत्री एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. मुंगेली विधानसभा के जमकुही में पीएम मोदी एक सभा को संबोधित किए है. साथ ही महासमुंद में भी पीएम मोदी सभा करेंगे.

चुनाव तक पीएम आएंगे यहां

इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन पर निशाना साधा है. दरअसल सीएम भूपेश बघेल से मीडिया ने पीएम के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर सवाल किया तो मुख्यमंत्री बघेल ने इस सवाल का जबाब देते हुए कहा कि PM मोदी को आने दीजिए. चुनाव तक पीएम यहां आएंगे. इससे पहले तो यहां पीएम आए नहीं. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने तक नहीं आए पीएम. पीएम मोदी ने किसानों की समस्या, आदिवासियों की समस्या कभी नहीं पूछी. बस चुनाव के समय ही पीएम मोदी आते हैं।

पीएम मोदी यहां आ रहे सातवीं बार

वहीं सीएम बघेल ने सट्टा बाजार में कांग्रेस के आगे रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब चलता रहता है. बता दें चार महीने के भीतर 13 नवंबर को सातवीं बार छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री आए हैं. यह सभा दिवाली के दूसरे आयोजित होने से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का भी कारण बना हुआ था क्योंकि पीएम की सभाओं में भीड़ जुटाना पार्टी नेताओं के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था, लेकिन पीएम के दौरे की तैयारियों में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी . गौरतलब है कि 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग होगी और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news