रायपुर। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में ED की कार्रवाई भी तेजी से रफ़्तार पकड़ी हुई है। ऐसे में प्रदेश में पहले चरण के वोटिंग में महज तीन दिन बचे हैं। वहीं ED ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर दावा किया है कि CM बघेल ने महादेव सट्टेबाजी ऐप में करोड़ों का भुगतान लिया है। इस संबंध में पूर्व CM रमन सिंह ने बघेल पर हमला करते हुए कहा हैं कि अब तो यह साफ़ हो गया है कि महादेव ऐप में 508 करोड़ रूपये CM भूपेश बघेल के पास आया है।
बघेल के नाम से पैसे देने की बात
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में असीम दास को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी कार से 5.37 करोड़ रुपये ED की टीम ने जब्त किया है। वहीं असीम दास ने मौके पर CM बघेल के नाम से पैसे देने की बात बताई है। महादेव ऐप के प्रमोटर में भी असीम दास का नाम शामिल है।
रमन सिंह का CM बघेल पर तंज
पूर्व सीएम रमन सिंह ने CM बघेल को घेरते हुए कहा कि असीम दास महादेव ऐप से उनका संबंध भी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि CM बघेल ED से इतना डरते क्यों हैं। मौके पर पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि ED के मुताबिक बताया गया है कि 508 करोड़ रूपये का लेन-देन हुआ है, तो इसका मतलब साफ़ है कि छत्तीसगढ़ का CM भूपेश बघेल ने महादेव ऐप वालों से भी पैसे लिए हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व CM रमन सिंह ने कहा था कि CM के सचिवालय से सीधे-सीधे महादेव ऐप के कनेक्शन जुड़े हुए है।
महादेव ऐप मामले से जुड़ा
मीडिया से बातचीत के दौरान रमन सिंह ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया कि CM का संरक्षण इस महादेव ऐप मामले से जुड़ा हुआ था और पुलिस भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. आपको बता दें कि राज्य में चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। प्रदेश में महज तीन दिन के बाद ही पहले चरण की 20 सीटों के लिए वोटिंग होना है. ऐसे में ED के इस खुलासे की टाइमिंग पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है.