रायपुर। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित किए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कह रहा है कि बीजेपी आवत है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि रायपुर में जो दो दिन पहले पैसा मिला है वह सट्टेबाजों का रकम है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके दुबई वालों से कैसा रिस्ता है। मौके पर उन्होंने कहा कि लूट के पैसे से कांग्रेस नेताओं का घर चल रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बौखाला गये हैं और चुनावी मैदान में उतर चुके है। मौके पर PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्ट्राचार से अपना तिजोरी भरना है.
मोदी -रोज दो से तीन किलो गाली खाते है
जनसभा को संबोधित करने के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे तो रोज 2 से 3 किलो गाली देते रहते हैं. ऐसे में मैं रोज गाली खाता हूं, लेकिन इस विषय पर उन्होंने कहा कि मोदी गाली से नहीं डरता है. जनता की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लूटने का कोई चांस नहीं छोड रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने बच्चों को नौकरी देते है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस से कह दिया है कि इस साल सब कुछ बदलने वाला है।
छत्तीसगढ को भाजपा ने बनाया
मौके पर पीएम मोदी ने कहा हैं कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को बनाया है. जनता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गवाशी ने नया रिकॉर्ड बनाने का ठान लिया है. वहीं साथ में उन्होंने कहा कि इस साल पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है कि भाजपा अवात है. बता दें कि भजपा कल ही संकल्प पत्र जारी किया है. इस संकल्प पत्र में महिला और युवा को अधिक महत्त्व दी गई है.
घोटाले पर घोटाला
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में एक से बढ़ कर एक घोटाला हुआ है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में लूटने का काम किया है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटाला करने वाले को सख्त सजा भी दी जाएगी।