Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh BJP Manifesto: बीजेपी का घोषणापत्र जारी, भरे जाएंगे एक लाख पद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आज विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी रायपुर में इस घोषणपत्र को जारी किया है। वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र का नाम ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ रखा है।

कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत

बताया जा रहा है कि अमित शाह ने यूपीए की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने 10 साल में छतीसगढ़ को 77 हजार करोड़ दिए थे, जबकि मोदी जी ने नौ साल में ही तीन लाख करोड़ प्रदेश को दिए हैं। अमित शाह ने बताया कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 1 लाख खाली पदों को भरने, सस्ते गैस सिलेंडर समेत कई वादे किए हैं। यही नहीं बीजेपी के द्वारा घोषणापत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने कहा कि हम कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही राज्य में सरकार बनाने के बाद किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान पर 3100 रुपये मूल्य पर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी किसानों को 2700 रुपया मिलता है। वहीं सरकार बनने के बाद सलाना हर विवाहित महिला को 12 हजार रुपए दिया जाएगा।

500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

इसके अलावा नौकरी के मोर्चे पर भी बीजेपी ने वादा किया है कि 1 लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरा जाएगा। साथ ही 18 लाख आवास बनाए जाएंगे। इस दौरान बीजेपी ने यह वादा किया है कि गैस सिलिंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। वहीं तेंदू पत्ते पर 5500 रुपया प्रति माह दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में चरण पादुका योजना फिर से शुरू कराई जाएगी। इस योजना के तहत परिवार के एक पुरुष को 291 रुपए की कीमत का जूता और एक महिला को 195 रुपए की चप्पल प्रदान की जाती है। यही नहीं घोषणा पत्र के अनुसार आयुष्मान योजना में पांच लाख रुपए तक दिए जाएंगे। इसके साथ ही 10 लाख रुपये का उपचार सीएम राहत कोष से मिलेगा।

अगले पांच साल में नहीं होगा कोई घोटाला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि प्रदेश में 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में भी पारदर्शिता लाई जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में कोई घोटाला नही होगा और पिछले पांच साल में जिसने भी घोटाला किया है उनको बख्शा नही जाएगा। अमित शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग ,भिलाई को मिलाकर रानी दुर्गावती में योजना लेकर आएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री ने यह भी कहा कि जो पैसा घोटालों में गया है, उसका पाई-पाई वसूला जाएगा। इसके अलावा पांच शक्तिपीठों को मिलाकर रामलला दर्शन योजना लाई जाएगी। यहां यात्रा धाम भी बनाया जाएगा। यही नहीं अमित शाह ने कहा है कि हर सीट और हर संभाग के लिए अलग से घोषणा पत्र लाए जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news