रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभनपुर में आमसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में कुछ नहीं किया। अगर हमने 70 साल में कुछ नहीं किया होता तो पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और अमित शाह गृह मंत्री नहीं होते। हमने इस देश के संविधान को बचाया है और इसीलिए आप उस कुर्सी पर बैठे हैं।
सीएम बघेल का केंद्र सरकार पर हमला
इसी दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है। सीएम बघेल ने सवालिया होते हुए कहा कि बताओ विकास कैसा दिखता है ? उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है। हम उद्योगपतियों को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि अगर हम खदानें और नगरनार स्टील प्लांट उद्योगपतियों को देंगे, तभी विकास होगा।
मल्लिकार्जुन खरगे आज रायपुर में हैं
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नियमित विमान सेवा से करीब दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से अभनपुर के लिए रवाना हुए। वहीं बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे अभनपुर के बाद जिला सक्ती चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं दोपहर तीन बजे वह जिला सक्ती चंद्रपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद करीब शाम 4.10 बजे वह हेलीकाप्टर से जिला सक्ती, चंद्रपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। आज वह रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।