Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh Election: कांग्रेस सांसद को मैदान में उतारा, चित्रकूट सीट पर शुरू की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में बता दें कि सभी राजनीतिक दलों ने मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी पूरी कर ली है। वहीं छत्तीसगढ़ के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में मिनी नियाग्र के नाम से प्रसिद्ध एक चित्रकूट वाटरफॉल है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस वॉटरफॉल का अपना एक बड़ा महत्त्व है। बताया जाता है कि भगवान राम 14 वर्ष वनवास के दौरान इसी जगह से गुजरते हुए तेलंगाना के भद्राचलम गए थे। वहीं राज्य सरकार ने दो मशहूर जगहों को चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में रखा है। इस साल की चुनावी माहौल की बात करें तो इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों के अंदर खास उत्साह दिख रहा है। वहीं राज्य के कुछ विधानसभा सीटों पर सियासत भी तेज दिख रही है।

चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट बनी

राज्य में अगले महीने दो चरणों में वोटिंग होगी। पहली चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरी चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। ऐसे में कुछ विधानसभा सीटों पर कई बड़े नामों को लेकर सियासी सरगर्मी शुरू है। वहीं बस्तर संभाग की बात करें तो इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आने वाली चित्रकूट विधानसभा सीट इस साल विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट के तौर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस ने ST वर्ग के लिए आरक्षित चित्रकूट सीट पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद दीपक बैज को मौका दिया है। हालांकि बीजेपी ने उनके सामने विनायक गोयल को मैदान में उतारा है।

कितनी आबादी, कितने वोटर

2018 के विधानसभा चुनाव में चित्रकूट सीट के चुनावी नतीजे को देखें तो उस दौरान इस सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज को 62,616 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के लच्क्षूराम कश्यप को 44,846 वोट मिले। 2018 के चुनाव में यहां पर कुल वोटर्स की संख्या 1,65,327 थे जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 78,161 तो महिला मतदाता की संख्या 87,165 रही।

राजनीतिक इतिहास

अगर चित्रकूट विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पिछले चार चुनाव में बीजेपी की पकड़ अच्छी नहीं रही, वहीं कांग्रेस की स्थिति अच्छा-खासा देखा गया। साल 2003 से लेकर 2018 तक के विधानसभा चुनाव में दो बार बीजेपी जीती तो वहीं कांग्रेस को भी इस सीट से दो बार ही जीत मिली। हालांकि इस साल इस सीट पर दोनों पार्टी यानी बीजेपी और कांग्रेस की निगाहें टिकी हुई है। वहीं कांग्रेस इस साल के चुनाव में सांसद को इस सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस चित्रकूट सीट पर हैट्रिक की तैयारी में जुटी हुई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news