Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Election 2023: निर्वाचन आयोग ने लांच किया वोटर हेल्पलाइन एप, मतदान में मिलेगी सहूलियत

रायपुर। छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आने के साथ-साथ मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव दो चरणों में होने वाला है। ऐसे में मतदाता चुनाव संबंधित जानकारियां जैसे मतदान के लिए उनका कौन सा केन्द्र है, मतदाता का नाम किस भाग संख्या अथवा क्रमांक पर है। अब ये सब प्राथमिक जानकारियां घर बैठे मोबाइल फोन पर ली जा सकती हैं।

निर्वाचन आयोग ने जारी किया एप

दरअसल, शांतिपूर्ण और सुगम मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एक एप लांच किया गया है। बता दें कि ‘वोटर हेल्पलाइन’ एप एक उपयोगी एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन आम मतदाताओं को जानकारी उपलब्ध कराने में सहायक है। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस दिशा में सतत प्रयास किया जाता रहा है, सभी लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप की शुरूआत की गई है।

निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया एप की खासियत

इस एप्लीकेशन को लेकर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यह एक बहुउपयोगी एप है। यह एप एंड्रॉयड एवं आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें अपना मतदाता परिचय पत्र नम्बर डालकर आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में क्रमांक पता लगा सकते हैं।

एप में देख सकते हैं प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र

यही नहीं वोटर हेल्पलाइन एप की सहायता से अपने निर्वाचन क्षेत्र सहित किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र भी देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस एप के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। इस एप की मदद से मतदाताओं की जागरूकता के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संचालन संबंधी वीडियो भी अपलोड किए गए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news