Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh Election 2023: दशहरा पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी का पोस्टर वॉर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच दशहरा के अवसर पर छत्तीसगढ़ बीजेपी इकाई ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर एक पोस्ट किया जिस कारण प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेजी हो गई है। बता दें कि भाजपा के पोस्ट में CM बघेल पर एक कार्टून बनाया गया हुआ है। इस पोस्ट के जरिए पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 10 मुद्दों को लेकर रावण का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर हमला किया है।

पोस्ट पर बघेल का रिएक्शन

बता दें कि इस पोस्ट को लेकर राज्य में राजनीतिक गलियारों में सियासी तेज हो गई है। इस बीच दशहरे के शुभ अवसर पर CM बघेल ने भी बीजेपी के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि आज समाज में पिछड़ों को दसानन दिखाकर उनका वध करने का बीजेपी के पोस्टर जारी करने के बाद आप सभी का लगातार प्रतिक्रिया मुझे मिल रही है। बता दें कि CM बघेल ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा कि जाने दीजिए! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की पुरानी रीती रिवाज है। साथ ही उन्होंने लिखा कि पहले “छोटा आदमी”, “बिल्ली”, “कुत्ता”,और न जाने क्या क्या कहा करता था।

दशहरा पर्व को ख़ुशी से मनाइए

कांग्रेस नेता ने ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने पर आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार सोशल मीडिया पर मिल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि विजयदशमी के पर्व को ख़ुशी से मनाइए, मैं आपके लिए जिम्मेदार हूँ, उनके दुराचरण से हमारे पार्टी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है।

सबको मिलकर विजय पाना है

बता दें कि पोस्टर वार पर मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि मेरे लिए कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का रूप हैं. साथ ही उन्होंने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में सफल भी हुए हैं, शेष कामों पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे और बुराई पर सच्चाई की जीत अवश्य होगी। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़िया एक बार फिर सत्ता में आएगी।

भाजपा ने वीडियो शेयर किया

वहीं बीजेपी ने एक अन्य पोस्ट में वीडियो शेयर किया है. जिसमे CM भूपेश बघेल की फोटो इस्तेमाल करते हुए रावण दहन किया गया है. भाजपा ने अपने कार्टून और वीडियो में कोयला घोटाला, चावल घोटाला, सीजी पीएससी घोटाला, शराब घोटाला का लोगो लगाया है. इसके साथ भाजपा ने कार्टून के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कानून और व्यवस्था के मुद्दे को दिखाया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news