रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस के सरकार में पहले की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
सीएम बघेल न की बड़ी घोषणा
छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी जीत का दंभ भर रही है। सभी दल लोक लुभावन की घोषणाएं शुरू कर चुके हैं। प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल ने ये ऐलान किया है कि कांग्रेस की सरकार आते ही हम पहले की तरह ही इस बार भी किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
कांग्रेस जल्द जारी करेगी घोषणा पत्र
बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से यह वादा किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की कर दी जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया था। अब इस बार भी सीएम बघेल इस दांव को दोबारा आजमा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले से एक और वादा भी किया है कि इस सीज़न से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करेगी। दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि कांग्रेस जल्द ही घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने बताया था कि घोषणा पत्र समिति की दो बैठकें हो चुकी है और अगली बैठक के बाद घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा।