रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज नवरात्र के पहले दिन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि राजनांदगांव में बीजेपी के रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
सीएम बघेल ने दी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीदवारों की सूची बहुत अच्छी है और लोगों में बहुत उत्साह भी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि गिरीश देवांगन, राजनांदगांव में पूर्व सीएम रमन सिंह को कड़ी टक्कर देंगे।
क्या था सीएम बघेल का दावा
सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है. माता रानी की कृपा सब पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है, यह बहुत अच्छी सूची है. इसे लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें, कांग्रेस ने राजनांदगांव में गिरीश देवांगन को रमन सिंह के खिलाफ उतारा है. वहीं इस पर रमन सिंह ने कहा कि गिरीश देवांगन, रमन सिंह को पटखनी देंगे ? यही नहीं जब बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी की थी जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया तब सीएम बघेल ने यह दावा किया था कि राजनांदगांव में बीजेपी अपना खाता नहीं खोल पाएगी. राजनांदगांव पूर्व सीएम रमन सिंह का ही क्षेत्र है।
किसे कहां का मिला है टिकट
कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से उम्मीदवार बनाया है. जहां उनका मुकाबला बीजेपी के विजय बघेल से होगा. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अम्बिकापुर से टिकट दिया गया है जहां से वह वर्तमान में विधायक भी हैं. इनके अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट मिला है. वहीं उनके स्थान पर बस्तर क्षेत्र के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय पार्टी ने किया है।