रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. प्रदेश में अब चुनावी शंखनाद शुरू हो गई है. बता दें, विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की है. बीजेपी ने 21 नए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है।
नए प्रवक्ताओं की लिस्ट
बीजेपी की नए प्रवक्ताओं की लिस्ट में श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, अशोक बजाज, लक्ष्मी वर्मा, हर्षिता पांडेय, नवीन मार्कंण्डेय, गौरीशंकर श्रीवास, संजय पांडेय, श्वेता शर्मा, सत्यम दुआ, बृजेश पांडेय, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोड़मोड़े, विकास मरकाम, राजीव चक्रवर्ती, के एस चौहान, प्रवीण साहू, सुशांत शुक्ला, भूपेंद्र नाग प्रवक्ता बनाए गए हैं. गौरतलब है कि इन नेताओं को विधानसभा चुनवा में टिकट नहीं मिली है. कई नेता विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे. अब ये नेता पार्टी का पक्ष रखेंगे।
चुनाव की तारीख का ऐलान
बता दें कि दो दिन पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. तारीख ऐलान होने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी की. बता दें, इस बार पार्टी ने 64 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारा है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक्स पर (ट्वीट) सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।