रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. चुनाव को नजदीक आते देख भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कयास लगाया जा रहा था कि पितृ पक्ष के बाद लिस्ट जारी होगा, लेकिन भाजपा ने पहले ही 64 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
हम तैयार हैं – अरुण साव
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब चुनावी शंखनाद शुरू हो गई है. एक तरफ आज सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर आज ही भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरी सूची जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने 64 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतारा है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एक्स पर (ट्वीट) सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि ‘हैं तैयार हम’।
राम-राज अवैया हे, लबरा अब जवैया हे – बीजेपी
बीजेपी की विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने एक्स (ट्वीटर) अंकाउट पर ‘हैं तैयार हम’ लिखकर ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से छतीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चयनित छत्तीसगढ़ बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राम-राज अवैया हे, लबरा अब जवैया हे लिखा है।