रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. अगले कुछ दिनों में प्रदेश में आचार संहिता लग सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को ‘आप’ ने चुनाव प्रसार अभियान समिति की घोषणा की है।
चुनाव प्रचार समिति में 20 नेता शामिल
आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू को अध्यक्ष और मुन्ना बिसेन को प्रचार अभियान समिति का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने समिति में 18 सदस्यों को भी जिम्मेदारी सौंपी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार समिति बनाई गई है. जिसमें कुल 20 नेता शामिल हैं।
मुन्ना बिसेन को मिली सचिव की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ ‘आप’ की ओर से जारी अधिकारिक घोषणा पत्र के मुताबिक गोपाल साहू को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मुन्ना बिसेन को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही पार्टी ने आकांक्षा सिंह, वदूद आलम, सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, प्रियंका शुक्ला, एड डीपी यादव, संतोष यदु, संतोष चंद्राकर, दादूराम मनहर, विजय गुरुबक्षानी, अरुण नायर, मनोज दुबे, घनस्याम चंद्राकर, राजेंद्र एक्का, डॉ. आकाश जायसवाल, समीर खान, डॉ. एसके अग्रवाल और चित्रा गुरुदेव को अभियान समिति नियुक्त किया है।
गांरटी सभा में शामिल हुए लालजीत सिंह
विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देख आम आदमी पार्टी ने शनिवार को कवर्धा में गारंटी सभा का आयोजन किया था. कवर्धा उम्मीदवार सहसपुर लोहारा रियासत के राजा खड्गराज के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में पंजाब सरकार के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह शामिल हुईं। इस दौरान ‘आप’ नेता राजा खड्गराज ने प्रदेश की बदहाली के लिए भाजपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता लालजीत सिंह भुल्लर पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इसी क्रम में कवर्धा में आयोजित गारंटी सभा में शामिल हुए।