रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांकेर पहुंची। जिले में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने जातीय जनगणना को लेकर सियासी दांव चला है. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता वापस आएगी तो कांग्रेस बिहार की तरह प्रदेश में जातीय जनगणना कराएगी।
518 विकास कार्यों का लोकार्पण
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े-बड़े पोस्ट पर एससी-एसटी या पिछड़ा वर्ग के लोग हैं. ऐसे में प्रदेश जातीय जनगणना क्यों नहीं होनी चाहिए. इसके बाद प्रियंका गांधी ने जिले के गोविंदपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में लगभग 866 करोड़ रुपये के 518 सार्वजनिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और पार्टी के कई दिग्गज नेता व आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे।
सरकार के साथ अनुभव से बनता है भरोसा – वाड्रा
कार्यक्रम में प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भरोसे को बनाने में काफी वक्त लगता है. भरोसा इतना जल्दी नहीं बन जाता है, सरकार के साथ अनुभव से भरोसा बनता है. ये अनुभव निष्ठा से बनता है. यहां की कांग्रेस सरकार पर लोगों का भरोसा इसलिए आया है, क्योंकि ये सरकार कांग्रेस की विरासत को बहुत ही तेजी से आगे बढ़ा रही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जितने भी वरिष्ठ नेता रहे सभी लोगों का यहीं प्रयास रहा कि आपकी समस्याओं को गहराई से समझा, इसीलिए सरकार पर आपका भरोसा बना है. उन्होंने कहा कि जब मेरी दादी छत्तीसगढ़ दौरे पर आई थी, तो उन्होंने स्वामी आत्मानंद जी से कहा था कि हम यहां का विकास कराएंगे। आज उसी बात को ध्यान में रखकर प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार आगे बढ़ा रही है।
यहां तेजी से हो रहा है विकास – महासचिव
प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में यहां हिंसा, भय और उत्पीडन का माहौल था. लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो परिश्रम करके छत्तीसगढ़ को इस माहौल से बाहर निकाला। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा का जिक्र करते हुए कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि यहां कांग्रेस की सरकार है. प्रदेश में किसी प्रकार का कोई रोक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यहां विकास हो रहा है. यहां का किसान खुश है, लेकिन बाकी के राज्यों में ऐसा नहीं है. भाजपा शासित राज्यों में पंचायतों की वित्तीय स्थिति कमजोर हो रही है।
अमीरों के लिए चलती है बीजेपी की सरकार
प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी देश की सारी संपत्ति अपने अमीर दोस्तों को दे दी. उनके कर्ज माफ कर दिए. जब उनसे कहा गया कि किसानों का कर्ज माफ कर दो, तो कहने लगे पैसे नहीं है. उन्होंने अपने लिए हवाई जहाज खरीदे, नया संसद भवन बना दिया. अपनी आन-बान-शान के लिए पैसा है, लेकिन आपकी पेंशन नहीं दे सकते. आपके लिए पैसा नहीं है. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार पेंशन दे रही है. उन्होंने कहा कि देश भर में किसानों को मजबूत करने के बजाय उनकी कमर तोड़ी जा रही है. आपकी संपत्ति छीनकर अमीर उद्योगरपतियों को दी जा रही है. बीजेपी की सरकार अमीरों के लिए चलती है. भाजपा की सरकार प्रदेश के लोगों को ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार दोबारा यहां आएगी तो बिहार सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार जातिगत जनगणना कराएगी।