Sunday, September 8, 2024

Chhattisgarh: रायपुर में फिर हुई 18 ट्रेनें कैंसिल, देखें पूरी डिटेल

रायपुर। अगर आप भी रेलवे से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. बता दें, पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ में ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला जारी है. इसी बीच एक बार फिर से 18 ट्रेनें कैंसिल होने जा रही हैं।

18 ट्रेनें रहेगी कैंसिल

जानकारी के मुताबिक छत्त्सीगढ़ की राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 8 से अधिक ट्रेनें रद्द रहेगी. 7 अक्टूबर तक 18 ट्रेनें कैंसिल रहेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के कई सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे कई सुरक्षा संबंधी रखरखाव काम के लिए कुछ ट्रेनें को कैंसिल किया गया है।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग–रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।

दूसरी ओर मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के वाडी बंदर नया कोचिंग डिपो को तीसरी रेलवे और सातवी लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा। प्री-नॉन इंटरलोंकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

देर से चलने वाली ट्रेन


7 अक्टूबर को मुंबई से बनकर चलने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को मुंबई से 3 घंटे 35 मिनट की देरी से रवाना होगी।

कैंंसिल होने वाली गाड़ियां

6 अक्टूबर को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस ठाणे स्टेशन तक ही जाएगी। ट्रेन अंधेरी और न्यू मुलंद गुड के बीच रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन तक ही जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news