Friday, November 22, 2024

Chhttisgarh: केंद्रीय मंत्री अनराग ठाकुर ने AAP पर बोला हमला, सभी नेता जेल में हैं

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के एक प्राइवेट होटल में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ‘आप’ नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम से लेकर बाकी लोग जेल गए हैं, लेकिन अभी किंगपिन बाहर है. अब बस किंगपिन का नंबर आने का बाकी है. उम्मीद है कि कुछ ही दिन में यह भी आ जाएगा, फिलहाल जांच जारी है. जिन-जिन को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया है, वो सभी लोग पिछले एक साल से जेल में बंद हैं।

ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं- ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को किसने अधिकार दिया कि वो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं? उनके सभी करीब नेता एक-एक साल से जेल में हैं. सत्येंद्र जैन जेल में हैं, मनीष सिसोदिया जेल में हैं और संजय सिंह जेल जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि अगली किसकी बारी है, ये मीडिया की हेडलाइंस बनने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल पर हंस रहे हैं. उनके चेहरे का तनाव देख रहे हैं. जिसका डिप्टी सीएम जेल में हो, जिसके हेल्थ मिनिस्टर जेल में हो, जिसका शिक्षा मंत्री जेल में हो, जिसके सांसद से लेकर विधायक लोग जेल में हैं. ये सभी लोग इसी कैटेगरी के हैं, जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन का नारा देकर सत्ता में आए थे. भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए हैं. एक के बाद एक दूसरा उनका नेता जेल में है।

शर्म से दे देना चाहिए था इस्तीफा – अनुराग

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में उनकी सरकार बनते ही 60 दिन के अंदर आप के हेल्थ मिनिस्टर को भ्रष्टाचार चलते इस्तीफा देना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास अब जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्हें शराब घोटाले में शर्मसार होना पड़ा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भी पलटवार किया है. उन पर निशाना साधते बड़ा आरोप लगाया है. ठाकुर ने कहा कि जिस व्यक्ति का दामन साफ न हो और अपना किया कुछ न हो बीते पांच सालों में. शराब घोटाले से लेकर कोयले की दलाली तक न जाने कौन-कौन से उनके ऊपर आरोप लगे हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं, जहां के सीएम के सबसे करीबी अधिकारी आज के समय में जेल में हैं या फिर बेल पर हैं. उनके ऊपर सिर्फ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ही नहीं बल्कि करोड़ों रुपए भी पकड़े गए हैं, सोना पकड़ा गया है. इतना होने के बाद उन्हें तो शर्म से ही इस्तीफा दे देना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं दिए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news