Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़: कांग्रेस और भाजपा की बैठक आज, उम्मीदवारों की लिस्ट पर होगी चर्चा

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के चयन को लेकर आज दोनों दलों की बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जबकि कांग्रेस की बैठक रायपुर में होगी।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी बैठक

आगामी चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी कांग्रेस भी फिर से सत्ता में आने के लिए पार्टी के नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रही है. बता दें, छत्तीसगढ़ की रायपुर में आज यानी रविवार शाम 4 बजे बैठक होगी। प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी. बैठक में कांग्रेस अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का चयन करेगी. कांग्रेस नेता अजय माकन बैठक लेंगे. इसमें चुनावी प्रत्याशियों के चयन पर विचार-विमर्श की जाएगी. इस बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंथैया, सदाशय नेट्टा, सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पार्टी के प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डा. शिवकुमार डहरिया के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर पहुंचेंगी।

बैठक में पीएम मोदी होंगे शामिल

दूसरी तरफ भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉक्टर मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रांतीय संगठन मंत्री पवन साय बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिहं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और विजय शर्मा शनिवार की देर रात में ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news