Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh: मंत्री अकबर ने कवर्धा जिले को दी 114 करोड़ की सौगात, CM भूपेश की तारीफ

रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अभी से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इसी बीच कवर्धा विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर ने अगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के समुचित विकास के लिए लगातार सौगातों की झड़ी लगा रहें है. मंत्री अकबर ने शुक्रवार को कवर्धा विधानसभा के समुचित विकास के लिए करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने 114 करोड़ 59 लाख 5 हजार रुपये की लागत से अलग-अलग निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इसके साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

जानकारी के मुताबिक मंत्री अकबर और कवर्धा विधायक ने शुक्रवार को कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन कार्यो में पाइप लाइन विस्तार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, गोदाम सह कार्यालय भवन, खाद्य गोदाम, जगमड़वा जलाशय निर्माण कार्य, आउट विलेज इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम निर्माण कार्य, वन धन भवन, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य शामिल है।

कबीरधाम के विकास पर सीएम देते हैं ध्यान

शुक्रवार को मंत्री मोहम्मद अकबर ने आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ कबीरधाम जिले के समुचित विकास और स्थानीय लोगों के भावनाओं के अनुरूप विकास की परिकल्पनाओं को साकार करने के लिए सौ प्रतिशत ध्यान देते है. जिले के समुचित विकास, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई योजनाओं, सड़क, अधोसंरचना निर्माण, पुल-पुलिया, भवन निर्माण सहित सभी समाजों के समग्र विकास का भी कांग्रेस की भूपेश सरकार ने ख्याल रखा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने जब भी क्षेत्र विकास के लिए मांग की, उन सभी मांगों को सीएम ने पूरी तत्परता से स्वीकृति प्रदान की है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने भेंट-मुलाकात के दौरान समाज प्रमुखों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह समय सभी समाजों के लिए यादगार पल रहा है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच, सचिवों और स्थानीय लोगों ने इस बड़ी सौगात के लिए मंत्री अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news