रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंभी भूपेश बघेल आज वर्चुअली माध्यम से टेनिस अकादमी का लोकार्पण किया है. राजधानी रायपुर में पहली बार टेनिस अकादमी बना है. 3 हजार की दर्शक क्षमता के साथ 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. जिसमें कई सुविधाएं हैं. जो कि खिलाड़ियों के साथ दर्शकों के लिए भी की गई है. वहीं खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल और कैंटीन की तरह कई व्यवस्था भी की गई है।
ढाई हजार दर्शक बैठकर देख सकते हैं नजारा
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में बनाया गया इस टेनिस अकादमी में ढाई हजार दर्शक एक साथ बैठकर नजारा देख सकते हैं. यह इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पास एकेडमी को बनाया गया है. छत्तीसगढ़ में खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार विश्वस्तरीय खेल मैदान भी तैयार किए जा रहे हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम का लोकापर्ण किया गया था. बुधवार को सीएम भूपेश ने वर्चुअली माध्यम से टेनिस अकादमी का लोकार्पण किए हैं. यह 17.15 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई है. जो कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और पहली अकादमी होगी।
3 हिस्सों में विभाजित हैं टेनिस अकादमी
टेनिस अकादमी चार एकड़ क्षेत्र में स्थापित की गई है. इस अकादमी को तीन मुख्य हिस्सों में विभाजित किया गया है. पहला भाग एडमिन बिल्डिंग है जिसे तीन मंजिला बनाया गया है. इसमें रूम, हॉल, जिम, वीआईपी (VIP) लाउंज के साथ ही मीडिया सेंटर के साथ ही 500 की दर्शक क्षमता के अलावा कई सुविधाएं हैं. जबकि दूसरे हिस्से में अकादमी की हॉस्टल बिल्डिंग है. इसे भी तीन मंजिला बनाया गया है जिसमें कार्यालय, अधीक्षक रूम, पार्किंग, किचन, डायनिंग की तरह कई सुविधाएं होगी। जबकि तीसरे हिस्से में मुख्य स्टेडियम है, जहां ढाई हजार दर्शक एक साथ बैठकर नजारा देख सकते हैं।