रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बीते शनिवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है।
1020 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर आज सुबह से हल्की मध्यम बारिश हो रही है. जबकि राजधानी रायपुर सुबह से बादल छाए हुए है. आने वाले दो-तीनों में प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से लेकर 23 सितंबर तक पूरे प्रदेशभर में 1020 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से आठ फीसदी कम है।
2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर आज गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही झमाझम बारिश और कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. हालांकि दो-तीन दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि औसत समुद्र तल पर एक मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, सतना, कोटा, कृष्णा नगर और गुना के अलावा पूर्व की ओर मणिपुर तक गुजरती रहती है. जबकि दक्षिण-पश्चिम दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से करीब साढ़े चार किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. जिस वजह से आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।