रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इसी बीच कबीरधाम जिले में फिर भारी बारिश हो रही है. जिले के वनांचल क्षेत्र में आज दिनभर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है. यही कारण है कि मैदानी क्षेत्र के नदी-नालों में पानी का स्तर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।
पुल के ऊपर बह रहा है 3 फीट पानी
जानकारी के मुताबिक जिले के पंडरिया स्थित हरिनाला पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण पिछले 24 घंटे से बिलासपुर-कवर्धा नेशनल मार्ग को बंद कर दिया गया है. वहीं हरिनाला में झमाझम बारिश के होने के कारण पुल के ऊपर लगभग 3 फिट पानी बह रहा है. इसके बाद भी दोपहर के समय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे थे. पार होने के दौरान पुल पर बने गड्ढे में कई लोग गिर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम नहीं थी।
शुक्रवार को बंद रहेगी यह सड़क
आसपास के लोगों के मुताबिक अगर इसी तरह एक-दो घंटे और बारिश हुई तो हरिनाला में और भी जलस्तर बढ़ सकता है. भारी बारिश होने के कारण जंगल से नाले में लगातार पानी आ रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को भी यह सड़क बंद रहेगी। सड़क बंद होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बड़े और छोटे वाहनों को कुंडा गांव से होकर मुंगेली-बिलासपुर जाना पड़ रहा है।