रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी है. कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता भी प्रदेश का दौरा कर हैं. सभी नेता व कार्यकर्ता वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. प्रदेश में लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. लेकिन अब सबको कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है।
जल्द आएगी उम्मीदवारो की लिस्ट- सीएम
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल आज सोमवार को बीजापुर जाने से पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर कहा कि प्रत्याशी तय किए जा रहे हैं, बहुत ही जल्द लिस्ट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लिस्ट तैयार किया जा रहा है बस कुछ ही दिन में उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी। कुछ बैठके और बची हैं, उनके पूरे होते ही लिस्ट आने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से महीने के अंतिम सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
28 सितंबर को आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख कांग्रेस के कई बड़े नेता जल्द ही प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि 21 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही हैं, इसके बाद अगले सप्ताह में यानी 28 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं।
इस महीने में छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं राहुल
माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। वहीं पार्टी के लोगों के मुताबिक प्रियंका गांधी और खड़गे के अलावा राहुल गांधी भी जल्द छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह बाद यानी 25 सितंबर को राहुल गांधी यहां आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उनके दौरे की तारीख बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक उनके आने का समय तय नहीं किया गया है।