Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: केंद्रीय मंत्री रेणुका ने की पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत

रायपुर। पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत हुई. इस दौरान आज रविवार को राजधानी रायपुर में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि हमने पारंपरिक कामों को छोड़ दिया है, लेकिन अब उन पारंपरिक कामों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा परंपरागत शिल्प को बढ़ावा देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए बजट के साथ योजना शुरू की जा रही है।

कारीगरों को मिलेगा लोन का सुविधा

केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि देश के शिल्पकारों और कारीगरों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज शुरू हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से केवल शिल्पकारों- कारीगरों का सम्मान बढ़ेगा बल्कि उनकी आजीविका के अवसर बढ़ेंगे। इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के पहले स्टेप में स्थानीय बैंकों और प्रशासन के मदद से कामगारों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 5% ब्याज दर से एक लाख रुपए का लोन भी दिया जाएगा। ताकि उनके व्यवसाय के लिए जरूरी पूंजी मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को प्रशिक्षण की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही टूलकिट और स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

कारीगरों को सशक्त होना बेहद जरूरी – सांसद

आयोजित कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और साल 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए हमारे कारीगरों और शिल्पकारों का सशक्त होना बेहद जरूरी है. इसलिए प्रदेश के साथ पूरे देश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ जॉब से बेरोजगारी दूर नहीं की जा सकती है, इसलिए स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. विधायक सुनील ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना से न सिर्फ कारीगरों का कौशल विकास होगा बल्कि उनकी आजीविका के अवसर बढ़ेंगे। कारीगरों के उत्पादों की मार्केटिंग, विज्ञापन और निर्यात की व्यवस्था भारत सरकार करेगी।

ये लोग रहे मौजूद

राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, ट्रायफेड की प्रबंध निदेशक गीतांजलि गुप्ता, रायपुर से विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, बीरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देवांगन और रायपुर जिलाधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news