Saturday, November 23, 2024

Chhattisgarh : 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता का दौर जारी है. बता दें, कांग्रेस और बीजेपी आगामी चुनाव को लेकर जी जान से जुट गई है. इसी के तहत अब बीजेपी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इसी दौरान 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

तैयारी में जुटे कार्यकर्ता और समर्थक

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी तीन दिन बाद यानी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वहीं रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा दंतेवाड़ा जिला में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा की शुरूआत करेगी। जबकि 16 सितंबर को जशपुरनगर में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट पार्टी द्वारा किया गया है. जिसे लेकर सभी कार्यकर्ता और समर्थक अभी से ही तैयारी में जुट गए है।

6 डोम और 3 ग्रीन रूम बनाए जाएंगे

केंद्रीय मंत्री और चुनाव सहप्रभारी मनसुख मंडाविया परिवर्तन यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे. साथ में प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन भी पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोड़ातराई आमसभा में प्रदेश के 15 विधानसभा के लोगों को बुलाया जा रहा है। आयोजित सभा को लेकर कोड़ातराई में 6 डोम और तीन ग्रीन रूम बनाए जाएंगे। परिवर्तन यात्रा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news