रायपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की एक साल पूरा होने पर गुरुवार को पूरे प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. बता दें, राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. हर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने यात्रा निकाली। इस दौरान जनता को भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जन जागरुकता अभियान भी चलाया गया।
डिप्टी सीएम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल
भारत जोड़ो यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज यात्रा में शामिल हुए. वहीं सरगुजा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इसी प्रकार अन्य जिलों बेमेतरा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जांजगीर चांपा में मंत्री रविन्द्र चौबे, दुर्ग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सुरजपुर में मंत्री अमरजीत भगत, कवर्धा में मंत्री मो. अकबर, बिलासपुर में मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सुकमा मंत्री कवासी लखमा, कोण्डागांव में मंत्री मोहन मरकाम, महासमुंद में सासंद रंजीत रंजन, बालोद में मंत्री अनिला भेड़िया, सक्ती में मंत्री गुरू रूद्र कुमार, रायगढ़ में मंत्री उमेश पटेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में सांसद ज्योत्सना महंत शामिल हुए।
कई जिलों में निकाली गई यात्रा
पूरे में प्रदेश में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. बलौदाबजार में विनोद चंद्राकर यात्रा में शामिल हुए, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कुंवर सिंह निषाद, जगदलपुर में सांसद फूलोदेवी नेताम, राजनांदगांव में इंद्रशाह मंडावी, गरियाबंद में द्वारिकाधीश यादव, धमतरी में शिशुपाल सोरी, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई में गुरूदयाल बंजारे, नारायणपुर में रेखचंद जैन,बिलाईगढ़ सांरगढ़ में शकुन्तला साहू, बीजापुर विक्रमशाह मंडावी, कांकेर में विकास उपाध्याय, दंतेवाड़ा में देवती कर्मा, मुंगेली में डॉ. रश्मि सिंह, जशपुर में यू.डी मिंज, बलरामपुर में पासनाथ राजवाड़े, कोरिया में चिंतामणी महाराज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अंबिका सिंहदेव शामिल हुए।