रायपुर। छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे लेकर अभी से ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. जहां वे राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन’ में शामिल हुए. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा पर आरोप लगाया कि वे ईडी और सीबीआई के जरिए डराने का काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं – खड़गे
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस का सेशन हो रहा था, जिसमें पूरे हिंदुस्तान से लोग आए थे. उसी दिन यहां कांग्रेस नेताओं के घर पर छापे पड़े. इससे यह साबित होता है कि बीजेपी सरकार कांग्रेस को डराना चाहती है, चुनाव को नजदीक आते देख छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करना चाहती है. भाजपा वाले यह बताना चाहते हैं कि अगर हम उनका विरोध करेंगे तो हमें जांच एजेंसी यानी ईडी-सीबीआई का सामना करना पड़ेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग किसी भी स्थिति में डरने वाले नहीं हैं, यहां के लोग डटकर मुकाबला करने वालों में से हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग डरते तो आजादी नहीं दिलाते, अगर हम लोग डरते तो फांसी के फंदे पर नहीं चढ़ते. अगर हम डरते तो इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की जान नहीं जाती. चाहे कुछ भी हो जाए छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं।