Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में PSC 2022 रिजल्ट जारी, सारिका मित्तल ने मारी बाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी (CG-PSC) मेन 2022 के एग्जाम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस एग्जाम में रायगढ़ जिले की रहने वाली सारिका मित्तल 1003 अंक हासिल कर प्रदेश की फर्स्ट नंबर पर टॉपर बन गई हैं. जबकि सेकंड नंबर (2nd) पर शुभम देव और थर्ड नंबर (3rd) पर श्रेयांश पतेरिया छत्तीसगढ़ टॉपर बने हैं।

टॉप-10 में 6 लड़कियां बनाई जगह

CG-PSC मेन 2022 के एग्जाम में टॉप-10 में 6 लड़कियां अपना जगह बनाई है. जिनमें पहले, चौथे, पांचवें, छठवें, सातवें और दसवें स्थान पर जगह बनाकर प्रदेश का नाम रौशन किया हैं।

रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर मारी बाजी

सीजीपीएससी मेन 2022 के परीक्षा में फर्स्ट नंबर पर टॉपर बनने वाली सारिका मित्तल दूसरी बार में सफलता पाई है. बता दें, मित्तल रायपुर की रहने वाली है. उन्होंने CG-PSC मेन 2022 के एग्जाम में 1003 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त की हैं. वो सफलता पाने के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं. सबसे खास बात यह है कि उन्होंने बिना कोचिंग- क्लास किए ही ये बाजी मारी है।

भैया- भाभी से मिली प्ररेणा

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर के रहने वाले शुभम देश की राजधानी दिल्ली में रहकर सीजीपीएससी की तैयारी कर रहे थे. शुभम ने बताया कि उन्हें बड़े भाई मुंगेली जिलाधिकारी राहुल देव और भाभी बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से प्रेरणा मिली। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें पहली बार में सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरी बार में दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन किया है।

इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी करने का फैसला

बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पीएससी की तैयारी करने फैसला किया। इसके बाद कड़ी मेहनत से तैयारी शुरू की. हालांकि दो बार सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन तीसरी बार में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में बाजी मारी है। दूसरे प्रयास में मेंस तक गए थे लेकिन चयन नहीं हो पाया था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news