रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर भाजपा पूरी तरह एक्शन मोड पर है. विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर गहरा मंथन हुआ है।
प्रदेश में किया जा रहा है कार्यक्रम..
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आज संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, विधानसभा के प्रभारी, संयोजक और विस्तारक की बैठक हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की जीत सुनिश्चित करने प्रदेश में लगातार अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहा है।
घबराई हुई है कांग्रेस- अरूण साव
छत्तीसगढ़ में अब चुनावी अभियान में और तेजी लाने के लिए विधानसभा स्तर पर अलग-अलग मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस की बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. जनता का सामना नहीं कर पा रही है. कांग्रेस किसी भी निर्णय पर पहुंचे लेकिन जनता ने राज्य से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय ले लिया है।