Sunday, September 8, 2024

सूर्ययान की सफल लॉन्चिंग, PSLV से उड़ा आदित्य एल1

रायपुर। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने अब सूर्य की ओर छलांग बढ़ा दी है. इसरो ने अपने पहले सूर्य मिशन PSLV-C57/Aditya-L1 मिशन को लॉन्च कर दिया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से निर्धारित समय 11 बजकर 50 मिनट बजे लॉन्चिंग की गई है. यह सूर्ययान PSLV – XL रॉकेट से लॉन्चिंग की गई है. बता दें, इस रॉकेट की यह 25वीं उड़ान थी. रॉकेट पीएसएलवी-एक्सएल आदित्य को उसके तय ऑर्बिट में छोड़ने निकल गया है. लॉन्च के करीब एक घंटे बाद Aditya-L1 अपनी तय कक्षा में पहुंचेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news