रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2019 में हमने 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की. हमें विश्वास है कि अगले साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर हम पूरी सीटें जीतेंगे।
छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया – शाह
कांग्रेस ने दिल्ली के दरबार को एटीएम (ATM) बनाकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटका दिया है. इसलिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर लाना है. प्रदेश की जनता को यह तय करना है की घोटालों की सरकार चाहिए या विकास करने वाली भाजपा की सरकार चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब यह खुद तय करना है की मोदी जी की योजनाओं की सरकार चाहिए या योजनाओं के नाम पर घोटाले वाली सरकार चाहिए।
जनता तय करेगी, किसकी सरकार चाहिए- गृहमंत्री
केन्द्रीय गृहमंत्री ने महादेव एप का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को तय करना होगा कि यहां किसकी सरकार चाहिए। क्योंकि साल 2018 में यहां कांग्रेस सरकार बनने के बाद पीएम का साथ देना छोड़कर लूट, भ्रष्टाचार और उसके विकास को रोकने का काम किया है।