Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, की जांच की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी को दो पत्र लिखे हैं. उन्होंने पहले खत में लिखा कि पिछली बीजेपी सरकार की कार्यकाल में ओडीएफ घोषित किए जाने के बावजूद भी उन्नत शौचालय से 15 लाख परिवार वचिंत हो गए हैं, जिस पर सीएम ने सवाल उठाते हुए गहरी चिंता जताई है।

बकाया राशि के लिए किया अनुरोध

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दो पत्र लिखे हैं. सीएम ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बचे हुए आवासों के लिए लक्ष्य आवंटित करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के 6000 करोड़ रुपए बकाया राशि के लिए और समय-सीमा तय कर देनदारियों के शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया है. इसके अलावा सीएम ने पत्र में लिखा कि पिछली बीजेपी सरकार की कार्यकाल में ओडीएफ घोषित किए जाने के बावजूद भी उन्नत शौचालय से 15 लाख परिवार वचिंत हो गए हैं, जिसे लेकर सीएम ने सवाल उठाते हुए गहरी चिंता जताई है।

12 से 30 हजार करने का अनुरोध

सीएम ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि प्रदेश में उन्नत शौचालय से वंचित 15 लाख परिवारों के लिए जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने उन्नत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपये प्रति परिवार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का अनुरोध किया है. प्रदेश में कुछ ऐसे दुर्गम क्षेत्र और अतिवाद प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य के करीब 15 लाख परिवारों को वर्तमान में उन्नत शौचालय की सुविधा न होना बेहत चिंता और जांच का विषय है. वहीं सीएम ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए लिखा है कि भारत सरकार के प्रशासकीय विभाग ने स्वतंत्र तृतीय पक्ष के माध्यम से वस्तुस्थिति की जांच कराने की कृपा की जाए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news