रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधायक छन्नी साहू रविवार को डोंगरगांव क्षेत्र के गाोधरा गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. कार्यक्रम के दौरान एक शराबी युवक ने विधायक साहू पर चाकू से हमला कर दिया। विधायक के हाथ में चोट आई है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान हमला
जानकारी के मुताबिक खुज्जी विधायक छन्नी साहू रविवार को डोंगरगांव क्षेत्र के अंतगर्त गोधरा गांव में पहुंची थी. गांव में स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने धारादार हथियार से विधायक साहू पर वार कर दिया। छन्नी साहू के हाथों में चोट लगी है. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद गांव वालो ने शराबी युवक को पकड़ कर लिया। इसके बाद गांव के लोगों ने आरोपी शराबी को पुलिस के हवाले कर दिया।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी साहू
बता दें कि राजनादगांव जिले की खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू पर शराबी युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में छन्नी साहू के हाथ में चोट आई है. इसके उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दिया. मिली जानकारी के मुताबिक विधायक छन्नी साहू पर हमला उस समय किया गया जब वे गोधरा गांव में स्कूल निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सबसे पहले शराबी युवक ने छन्नी साहू के बाल खींचे इसके बाद उनके हाथ पर चाकू से वार करने लगा, विधायक साहू के एक हाथ में चाकू से चोट लगी है।
आरोपी से की जा रही पूछताछ
मंच पर छन्नी साहू के सुरक्षा कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विधायक साहू की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. आखीरकार सुरक्षाकर्मी कर क्या रहे थे?. जब शराबी युवक मंच चढ़ गया. छन्नी साहू जिस विधानसभा क्षेत्र से विधायिका हैं. वह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इस लिहाज से डोंगरगांव थाना पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं. शराबी खेमराज सिन्हा नाम के इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
सरकार को पद पर रहने का हक नहीं- साव
लेकिन इसकी वजह से प्रदेश में राजनीति सियासी हलचल तेज हो गई है. विपक्ष आड़े हाथ सरकार को घेरने में जुट गई है. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की विधायक छन्नी साहू के ऊपर जो हमला हुआ है वह केवल एक विधायक के ऊपर हमला नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सवा करोड़ बहू बेटियों के ऊपर हमला है. जब भूपेश बघेल की सरकार अपनी ही विधायक की रक्षा सुरक्षा नहीं कर पा रही तो प्रदेश की बहू बेटियों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी ये सवाल उठता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हम लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं और इसका जीता जागता उदाहरण यह है. अपने ही पार्टी के विधायक का सुरक्षा ना कर सके ऐसे सरकार को पद पर रहने का बिल्कुल भी हक नही है.