Wednesday, October 23, 2024

Chhattisgarh: जेल भरो आंदोलन में शामिल होने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोका

रायपुर। जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे एलबी संवर्ग शिक्षकों को पुलिस ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने ही रोक लिया है. प्रदेश के भूपेश सरकार की दमनकारी नीति को लेकर शिक्षकों में जमकर नाराजगी है. एलबी संवर्ग शिक्षक पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने शिक्षक कर्मचारियों को जाने से रोका

दरअसल इन दिनों एलबी संवर्ग शिक्षक संघ हड़ताल पर चल रहे है और लगातार सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव भी बना रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षकों के संगठनों ने शासन से अपनी कुछ प्रमुख मांगो को लेकर लगातार आंदोलित दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन शिक्षकों की मांगे अब तक प्रदेश सरकार द्वारा पूरी नहीं की गई है. जिसे लेकर संवर्ग शिक्षकों के द्वारा आज रायपुर में जेल भरो आंदोलन के लिए शामिल होने जा रहे थे. लेकिन पुलिस के द्वारा पेण्ड्रा रोड रेलवे स्टेशन में संवर्ग शिक्षक कर्मचारियों को जाने से रोक लिया गया।

पूर्ण पेंशन को लेकर जेल भरो आंदोलन

आपको बता दें, जानकारी के अनुसार विभिन्न मांगों के पूरी ना होने पर शिक्षकों में सरकार की दमनकारी नीति को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है. वहीं शिक्षकों की प्रमुख मांगों में एलबी संवर्ग शिक्षक पूर्व सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान और पुरानी पेंशन योजना के तहत पूर्व सेवा के आधार पर पूर्ण पेंशन की मांग कर रहे हैं. वही एलबी वर्ग शिक्षको ने कहा कि लगातार हमारे द्वारा मांग की जा रही है लेकिन शासन के द्वारा अब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर शिक्षक संगठनों के द्वारा आज जेल भरो आंदोलन के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस के द्वारा पेंड्रा रोड स्टेशन में रोक दिया गया है।।।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news