रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने गुरूवार को 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट को लेकर प्रदेश में सियासी तंज शुरू हो गई है. आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के जारी लिस्ट में तीन बातें देखने को मिली हैं. क्योंकि सबसे बड़ा परिवारवाद भाजपा में ही है।
सीएम ने गिनाए तीन अहम बातें. . .
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के जारी लिस्ट में पूर्व भाजपा अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का पत्ता साफ हो गया है. जबकि दूसरा इन लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि तीसरी सबसे अहम बात यह है कि भाजपा कहती है कि चुनाव में परिवारवाद नहीं चलेगा, लेकिन पूर्व सीएम रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को खैरागढ़ से टिकट दिया गया है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा शायद अभिषेक सिंह और रमन का पत्ता साफ करने वाली है।
कांग्रेस प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से करती है कार्य- सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस में टिकट को लेकर हमारी पहली बैठक हो चुकी है. 17 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन करना है. मैं भी करूंगा। इसके बाद जिले की बैठक होगी। जिले में बैठक होने के बाद प्रदेश स्तर पर बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में सब काम खुलेतौर पर होता है, कोई भी ऐसा काम नहीं जो छिपाया जाता है. कांग्रेस प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से कार्य करती है. लेकिन भाजपा की बैठक कब हो गई. यह किसी को पता नही चला।