Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh: कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का ऐलान, मंत्री मोहम्मद अकबर बने अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में चुनाव से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने अपने चुनावी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है, इसके बाद आज कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. मंत्री मोहम्मद अकबर को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।

कमेटी पत्र में 23 सदस्यों की घोषणा

रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी समेत कई मंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता आज कोरबा पहुंचे हैं. जहां पंचवटी गेस्ट हाउस में मैराथन मीटिंग में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खास बातचीत के बाद कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है. मंत्री मोहम्मद अकबर को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने चुनाव घोषणा कमेटी पत्र में 23 सदस्यों की घोषणा की है।

धनेंद्र साहू बने डिस्प्लीनरी एक्शन कमेटी का अध्यक्ष

कांग्रेस के जारी आदेश के अनुसार चुनाव घोषणा पत्र कमेटी में 23 सदस्य, 7 इलेक्शन मैनेजमंट कमेटी, 9 डिस्प्लीनरी एक्शन कमेटी और प्लानिंग एंड स्ट्रेटजी कमेटी में 18 सदस्य बनाए गए हैं. मंत्री शिवकुमार डहरिया को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चैयरमैन बनाया गया है. वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को योजना और रणनीति समिति की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा अभनपुर से सीनियर विधायक धनेंद्र साहू को डिस्प्लीनरी एक्शन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

मैराथन में कई दिग्गज नेता मौजूद

जानकारी के मुताबिक कोरबा के पंचवटी गेस्ट हाउस में आज कांग्रेस के मैराथन बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिपक बैज, सीनियर नेता चरण दास महंत, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, मोहन मरकाम, शिव कुमार डहरिया, अनिला भेंड़िया, जय सिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news