रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही केंद्रीय नेताओं का दौरा इन दिनों छत्तीसगढ़ में जारी है. राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावित दौरे को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है।
छत्तीसगढ़ में झूठ के कगार पर भूपेश सरकार- चंद्राकर
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा की खड़गे के सभा को कोई सुनता नहीं, जांजगीर में भरोसे के सम्मेलन में कुर्सियां खाली थी, उनकी आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, कांग्रेसी भी उनके लिए कोई तैयारी नहीं करते, उनको नेता मानते नहीं, राहुल गांधी की सभा को कांग्रेसी करेंगे, उससे क्या फर्क पड़ना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे को लेकर कहा की चुनाव के समय लगातार सभी नेताओं के दौरे होंगे, पीएम मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है. छत्तीसगढ़ में झूठ के कगार पर कांग्रेस की भूपेश सरकार खड़ी है।