रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. गुरूवार को बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चुनाव बेहद खास होगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव को काफी रोचक बना दी है. पाटन विधानसभा सीट से सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. पाटन विधानसभा सीट पर चुनाव के मैदान में चाचा- भतीजा के बीच टक्कर होगी।
इस बार चुनाव में यह सीट होगी बेहद खास
ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा ने अपने बैठक में काफी विचार-विमर्श कर ये दांव खेला है. सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ते है. वो यहां से विधायक हैं. ऐसे में भाजपा ने उनके ही गृह जिले दुर्ग से सांसद भतीजे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इसलिए ये वीआईपी सीट बहुत ही खास हो गई है. क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव में सबकी नजर चाचा-भतीजे के चुनावी लड़ाई पर होगी।
पहले भी चाचा-भतीजा थे आमने-सामने
भाजपा सांसद विजय बघेल अपने चाचा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार विधानसभा चुनाव में पटकखनी दे चुके हैं. उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल को हराया था. लेकिन इसके बाद वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने भतीजा विजय बघेल को हराकर हिसाब-किताब बराबर किया था. लेकिन अब गौरतलब की बात है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विजय बघेल को भाजपा घोषणा पत्र समिति का चैयरमैन भी बनाया है.