रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी दौरान बीजेपी की सक्रियता काफी बढ़ गई है. बता दें, प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक के बाद आज शाम को पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करने जा रही है।
चुनावी तैयारियों को लेकर होगी बैठक
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की बैठक बुधवार शाम को होगी। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। भाजपा नेताओं के मुताबिक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति, जिसके सदस्यों में पीएम मोदी और अन्य सीनियर नेता शामिल हैं।
बैठक में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
ऐसा माना जा रहा है कि सीईसी सदस्य बैठक में चल रही चुनाव तैयारियां का जायजा लेंगे, इसके साथ ही चुनाव तैयारियां का फीडबैक भी लेंगे। प्रत्याशी के चयन प्रक्रिया सहित पार्टी की चुनावी रणनीति को नया आकार देंगे। बताया जा रहा है कि आज बुधवार की शाम को बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं.