Sunday, November 24, 2024

PM Modi Speech in parliament : संसद में विपक्ष पर गरजे PM मोदी, लोग दाग लगाने की कर रहे हैं कोशिश

नई दिल्ली/ रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को मैनें संभाला है. उसे एक बार फिर से नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी देश में कुछ हैं जो दुनिया में हमारी साख को दाग लगाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी कोशिश से कुछ भी होने वाला नहीं है. क्योंकि दुनिया को अब अच्छी तरह से पता चल गया है, इसी वजह से भारत आज आगे बढ़ रहा है।

भगवान का आशीर्वाद मानता हूं- पीएम

पीएम ने कहा कि भगवान बेहद दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने साल 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है. परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news