Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर जिले को दी 637 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज आदिवासी दिवस के अवसर पर जगदलपुर पहुंचे है. सीएम ने आदिवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिये और जिलेवासियों को 637 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के 2300 विकास कार्यों की सौगात दी. इनमें 486 करोड़ 70 लाख 76 हजार रुपये लागत के 1838 कार्यों का भूमिपूजन और 150 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के 432 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

यहां के लोग ईमानदार और मेहनतकश हैं – सीएम

जिले में कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के लोग दिल के साफ, ईमानदार और मेहनतकश हैं. बस्तर शांति का टापू है और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. यहां के लोगों में पिछले कुछ सालों से डर का माहौल बना था, जो आज वह डर से उन्मुक्त होते जा रहे हैं. आज हिंसक घटनाओं में बहुत कमी आई है. इसलिए आज के समय में यहां के लोग आसानी से व्यापार – व्यवसाय कर रहे हैं, इसके अलावा लोग रोजगार से, शिक्षा से जुड़ रहे हैं और जुड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि जिस सुंदर बस्तर की कल्पना हमारे पूर्वजों ने की थी, आज उसे साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है।

भरोसा करने की कोई जरुरत नहीं – मंत्री लखमा

जगदलपुर में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आगामी दो महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव को नजदीक आते देख कुछ लोग बस्तर का लगातार दौरा कर रहे हैं. ये लोग गोली चलाने वाले लोगों के कैटेगरी में आते है. इन पर भरोसा करने की कोई जरूरत नहीं है।

बीजेपी ने बदहाली कर दिया- आबकारी मंत्री

मंत्री कवासी लखमा ने आज जगदलपुर में कहा कि भाजपा के लोगों ने अपने 15 साल के शासनकाल में आदिवासियों को बदहाली कर दिया है. जबकि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने आदिवासियों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया है. इसके साथ कांग्रेस सरकार उनकी तरक्की करने पर बल दे रही है।

ये लोग भी रहे मौजूद

इस आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और आदिवासी समाज के प्रमुख मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news