Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, जिंदा बच्ची को बताया मृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. बता दें, बैरनबाजार स्थित सांई सुश्रुषा हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जिंदा बच्चियों को मरा हुआ बताया। हालांकि मृत बच्चियों के पैंकिग के दौरान एक बच्ची की शरीर में हलचल होने से बवाल मचा गया।

महिला ने जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म

जानकारी के मुताबिक रायपुर में स्थित सांई सुश्रुषा हॉस्पिटल में एक महिला डिलीवरी के लिए एडमिट हुई. इसी बीच मंगलवार यानी 8 अगस्त को सुबह लगभग 3 बजे महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने अंजली सारस्वत को बताया कि डिलीवरी प्री- मैच्योर है. डिलीवरी के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. फिर कुछ देर बाद ही चिकित्सकों ने महिला के परिजनों से दूसरी बच्ची को भी मृत बताया।

शरीर में हलचल से मचा बवाल

कुछ देर बाद चिकित्सकों ने दोनों मृत बच्चियों के शव को पैकिंग करने लिए कहा और परिजनों से कफन मंगाए। फिर दोनों बच्चियों के शव को पैकिंग किया जा रहा था तभी एक बच्ची के शरीर में हलचल हुई. परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टर को दी. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के शरीर मेंं हलचल होने से परिचनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

कड़ी कार्रवाई करने की मांग

अस्पताल में हो रहे बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मृत बच्ची का शव कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और जिंदा बच्ची को हास्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया। इस मामले में आक्रोशित परिजनों ने लापरवाही करने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news