Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल ने कैंसिल ट्रेनों को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ट्रेनों के अनियमित संचालन से लोगों को होने वाले दिक्कतोंं को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. सीएम ने कहा कि रेलवे ने बिना किसी पूर्व सूचना के कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कैंसिल ट्रेनों को कब तक बंद रखा जाएगा और कब से संचालन किया जाएगा, इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं दी गई है. प्रदेश में संचालित ट्रेनों को अचानक रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करनाा पड़ रहा है।

पहले भी रेलमंत्री को लिखा था पत्र- सीएम

सीएम ने कहा कि प्रदेश में यात्री ट्रेनों के सुचारू रुप से परिचालन के लिए उन्होंने पहले भी रेलमंत्री को पत्र लिखा था. लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों के परिचालन में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं हुआ. इसके आगे उन्होंने कहा कि ट्रेनों के अनियमित संचालन के चलते व्यापारियों, छात्रों, रोगियों, तीर्थयात्रियों के अलावा मजदूरों के साथ- साथ अन्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार ट्रेन रद्द होने को लेकर अब सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि रेलवे की ओर से बिना किसी सूचना के ट्रेन रद्द कर दिया जा रहा है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news