Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ : कृषि सेवा केंद्र में लगी भीषण आग, 25 लाख का हुआ नुकसान

रायपुर : शुक्रवार रात कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में स्थित कृषि सेवा केंद्र में भीषण आग लग गई। चारामा नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है, जिसके चलते कांकेर और धमतरी जिले से फायर ब्रिगेड पहुंची तब जाकर आग बुझाई गई। जिसमें काफी देर हो गई।

कैसे लगी आग ?

चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH- 30 पर शुभलक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से दुकान है, जिसका संचालक खूबचंद सिन्हा अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात में अचानक करीब 10 बजे दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। यह देखर कर आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक, पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दुकान संचालक तुरंत मौके पर पहुंच गया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई,उससे पहले स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना इतना आसान नहीं था। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया। पर तब तक पूरा सामान जल कर खाक हो गया था। हालांकि आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।

11 महीने पहले खोली थी दुकान

दुकान के मालिक का कहना है कि उनके 11 महीने पहले ही दुकान खोली थी। हालांकि इसमें राहत की बात यह रही की आस-पास की दुकानों को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news