Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh: बाइक चोर निकला बीटेक डिग्रीधारी, गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चौंका देने वाला मामले सामने आया है. बता दें, शहर के एक बीटेक डिग्रीधारी युवक ने राजधानी के विभिन्न स्थानों से 40 से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की है।

इंजीनियर की नौकरी करता था युवक

जानकारी के अनुसार रायपुर शहर में एक शातिर चोर का खुलासा हुआ है. चोर बीटेक पास बताया जा रहा है. वह पहले इंजीनियर की जॉब करता था. लेकिन उसने नौकरी छोड़कर बाइक चोरी करने लगा. युवक ने शहर के अलग-अगल जगहों से 40 से अधिक बाइक चोरी की है. हालांकि खरोरा थाना पुलिस ने शातिर चोर धर दबोचा है. युवक के साथ चोरी की गई 40 मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए 40 बाइक की कीमत लगभग 15 लाख रुपये से अधिक है।

इस तरह देता था घटना को अंजाम

शातिर चोर से पुछताछ के दौरान पता चला कि चोर बाइक को एक स्थान से चोरी करके दूसरे जगह पर जाकर खड़ा कर देता था. इसके बाद वहां पर खड़े दूसरी बाइक को चोरी कर जाता था. इसी तरह से यहां- वहां बाइक करके चोरी करने की घटना को अंजाम देता था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि कुछ गाडियों को ऑफलाइन रेपिडो में उपयोग कर सवारियों को लाने-ले-जाने का काम करता था. इसके अलावा कुछ बाइक को खुद भी यूज करता था।

आरोपी के खिलाफ कई थाना में रिपोर्ट दर्ज

आरोपी का नाम राहुल वर्मा बताया जा रहा है. राहुल रायपुर का रहने वाला है. आरोपी राहुल वर्मा के खिलाफ पहले कई थाना में रिपोर्ट दर्ज है. आजाद चौक थाना में 2, खम्हारडीह थाना में- 2, कोतवाली थाना में- 3, देवेन्द्र नगर थाना में- 1, न्यू राजेंद्र नगर थाना में- 2, सरस्वती नगर थाना, जीआरपी और पंडरी थाना रायपुर में धारा 379 के तहत रिपोर्ट दर्ज है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news