रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से अधिकारियों का तबादला का सिलसिला जारी है. बता दें, राज्य शासन से ट्रांसफर ऑर्डर जारी होने के बाद कलेक्टर संजीव झा ने प्रशासनिक अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. जिसमें बिलासपुर उप जिलाधिकारी (SDM) समेत कई अनुभाग के एसडीएम बदले गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह अब नए एसडीएम के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सुभाष सिंह बने बिलासपुर एसडीएम
स्टेट लेवल पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादला के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिकारियों का कार्यविभाजन किया गया है. गुरुवार को जारी आदेश के तहत बिलासपुर कलेक्टर का कार्यभार संजीव कुमार को सौंपा गया है. इसके अलावा मस्तूरी और कोटा एसडीएम को हटाकर उनकी स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को एसडीएम बनाया गया है।
कोटा के एसडीएम बने अमित सिन्हा
जारी आदेश के मुताबिक संयुक्त जिलाधिकारी सुभाष सिंह को बिल्हा एसडीएम से बदल कर बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डिप्टी कलेक्टर और मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर बजरंग सिंह को मस्तूरी एसडीएम (SDM) की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी को बिल्हा एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है. इससे पहले हरिओम द्विवेदी कोटा के एडीएम थे, अब उनकी स्थान पर डिप्टी कलेक्टर अमित सिन्हा कोटा के नए एसडीएम होंगे।