Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़: बालोद के पर्यटन स्थलों पर मस्ती करना पड़ेगा भारी

रायपुर। बालोद जिले के पर्यटन स्थलों और पिकनीक स्पॉट पर पर्यटकों को अब मौज- मस्ती करना काफी भारी पड़ सकता है. बता दें, जलप्रपात में जान जोखिम में डालकर मस्ती करने और रील्स बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. यहां पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि अब सियादेवी जलप्रापत से छलांग लगाते हुए या रील्स बनाते हुए दिखाई दिए तो अब पुलिस सीधे कड़ी कार्रवाई करेगी।

पर्यटन स्थल पर लगी पुलिस सुरक्षा

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सियादेवी जलप्रपात से पर्यटकों का छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव एक्शन में आ गए. इसके बाद जिले के पर्यटन स्थल और पिकनीक स्पॉट पर पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है. पुलिस ने झरना के अंदर जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया है. कुछ दिनों से लगातार जान जोखिम में डालकर जलप्रपात में नहाने और रील्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसके बाद से ही जिला पुलिस अधीक्षक ने पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अब यदि जल प्रपात के क्षेत्र में कोई जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते या फिर नहाते दिखा तो पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

बालोद जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में जहां- जहां पिकनिक स्पॉट हैं, वहां पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ एसपी ने कहा कि बालोद जिले के सियादेवी जलप्रपात में रील्स बनाने के चक्कर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में व्यूज और लाइक्स पाने के लिए लोग जलाशय और जलप्रपात में स्टंट बाजी करते देखे जाते हैं. जिले के तीन प्रमुख जलाशय इस समय ओवरफ्लो हो चुके हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news